statue of oneness in omkareshwar
statue of oneness in omkareshwar: भोपाल। मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में 108 फीट ऊँची आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण आज किया जाएगा, जिसका शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान करेंगे। आज सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ देश भर से आ रहे साधुसंत शामिल होंगे। मंत्रोचार के साथ स्टैच्यू ऑफ वननेस का लोकार्पण होगा।
statue of oneness in omkareshwar: बता दें कि देशभर के शैव परंपरा के नृत्यों की प्रस्तुति होगी। ओंकारेश्वर के मांधाता पर्वत पर “शंडक्रावतरणम्” और “ब्रह्मोत्सव” आयोजित होगा। संत समाज के साथ वैदिक यज्ञ अनुष्ठान में आहुति देंगे। आज दोपहर 12 बजे पूज्य संतों के साथ आचार्य शंकर को समर्पित एकात्मता की मूर्ति का अनावरण होगा। स्टैच्यू ऑफ वननेस के अनावरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनता भी देख पाएगी।