भोपाल । मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले पॉवर पॉलिटिक्स जारी है। भोपाल में पिछड़ा वर्ग ने संयुक्त संघर्ष मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें समाज के लोगों ने 50% टिकट OBC वर्ग को देने की मांग रखी। इसके साथ ही सियासी दलों से घोषणा पत्र में पिछड़े वर्ग की मांगों को शामिल करने को भी कहा। सम्मेलन में पहुंचे कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराने का दावा किया तो इधर, भाजपा ने कांग्रेस को ओबीसी का विरोधी करार देने की कोशिश की। आज यही डिबेट का विषय है कि ’23 की जंग.. OBC किसके संग ?’ सवाल है क्या सम्मेलन के बहाने OBC शक्ति प्रदर्शन कर रही है। OBC के लिए 50% टिकट मांगने का आधार क्या है ? और OBC की मांग पर सियासी दलों का क्या रुख है ? ऐसे तमाम सवालों पर चर्चा करेंगे लेकिन पहले इस मुद्दे पर नेताओं के बयान सुन लीजिए।