शह मात The Big Debate: साजिश..धोखा वाले आरोप..SIR से कांग्रेस को नहीं होप! कांग्रेस को SIR पर भरोसा क्यों नहीं? देखें रिपोर्ट
MP News: साजिश..धोखा वाले आरोप..SIR से कांग्रेस को नहीं होप! कांग्रेस को SIR पर भरोसा क्यों नहीं? देखें रिपोर्ट
MP News
- SIR प्रक्रिया पर सियासी जंग
- कांग्रेस का आरोप
- बीजेपी का पलटवार
भोपाल: MP News मध्यप्रदेश में 4 नवंबर से शुरु हुए SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के अभियान लेकर सूबे की सियासी तपिश बढ़ी हुई है। दोनों पार्टियां SIR की पिच पर एक-दूसरे को नॉक आउट करने को लेकर कमर कस रही हैं। कांग्रेस ने SIR के मद्देनजर बुधवार को भोपाल में – कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, सह-प्रभारी संजय दत्त, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में अपनी रणनीति बनाई। चुनाव आयोग और बीजेपी के खिलाफ आरोपों की बौछार की। कांग्रेस ने दावा किया कि एसआईआर के नाम पर धोखा किया जा रहा है। 1 लाख नाम काटने की तैयारी है।
MP News कांग्रेस ने SIR को लेकर जहां चुनाव आयोग और बीजेपी पर संंगीन आरोप मढ़े तो बीजेपी ने भी आक्रामक पलटवार किया..और इसे बिहार चुनाव की हार की बौखलाहट बताया। साथ ही संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करने को लेकर आड़े हाथों लिया।
कुलमिलाकर चुनाव आयोग जहां मतदाता सूची के अपडेट के लिए SIR के अभियान को मिशन मोड में पूरा करने में लगा है..तो कांग्रेस बीजेपी के बीच SIR को लेकर सियासी शमशीरें खिंची हुई हैं..लेकिन सवाल ये है कि आखिर कांग्रेस कोे SIR पर भरोसा क्यों नहीं है? क्या कांग्रेस को वाकई SIR से कोई नुकसान है? सवाल ये भी कि आखिर संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कठघरे में खड़ा करने से क्या हासिल होगा? क्या पारदर्शी मतदाता सूची से चुनाव की विश्वसनीयता नहीं बढ़ेगी?

Facebook



