Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal News/ Image Source : IBC24
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक हादसा हो गया। जेपी नगर इलाके में फ्लेक्स लगा रहा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक 15 फीट की ऊचाई से नीचे गिर गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घायल युवक को मौके पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
Bhopal News मिली जानकारी के अनुसार, जेपी नगर में बिजली कंपनी ऑफिस के सामने सड़क किनारे पोल पर एक युवक लोहे के फ्रेम पर फ्लेक्स लगा रहा था। इसी पोल के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही थी। तभी युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। कुछ देर तक पोल पर ही तड़पता रहा, फिर नीचे गिरा गया।
Bhopal News युवक को करंट लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई। घटना के बाद युवक को ऑटो के जरिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-