महिला कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला, अब मिलेगी ये सुविधा

Big decision in the interest of women employees, now this facility will be available

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 06:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

Big decision in the interest of women employees: भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कई सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। खास तौर पर अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए नई व्यवस्था अस्पताल में शुरू की गई है. जिसके तहत अब अस्पताल की महिला कर्मचारी यौन उत्पीड़न की शिकायत ऑनलाइन कर सकेंगी जिसके लिए सभी वार्डों में क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं। इसके साथ ही अस्पताल के तमाम कर्मचारियों के अवकाश के लिए आवेदन अब ऑनलाइन भेजे जा सकेंगे।

यह भी पढ़े: एक दिन में सिर्फ टोस्ट करनी होगी इतनी कैंडी, सालाना होगी लाखों की कमाई, यह कंपनी दे रही ऑफर…

हमीदिया अस्पताल में महिला कर्मचारियों के लिए सुविधा हुई अपग्रेड

Big decision in the interest of women employees: इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा, जिसके तहत महिला कर्मचारियों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है. इसके अलावा मरीजों के खाने समेत वार्ड में उपयोग होने वाली बेडशीट , कंबल , कवर , मरीजों के कपड़ों के अलावा भर्ती मरीजों की डाइट की जानकारी भी अब ऑनलाइन रखी जाएगी । अस्पताल में कर्मचारियों के लिए कि गई नई व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है वहीं जल्द ही अगस्त के आखिर तक मरीजों के लिए भी यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएंगी।

यह भी पढ़े: हेड कांस्टेबल ने रिश्वत लेकर रोक दी थी एफआईआर, संज्ञान में आते ही SP ने कर दी बड़ी कार्रवाई