Raigarh News: राशन कार्डों में बड़ी गड़बड़ी, 79 हजार हितग्राही बिना आधार के ले रहे राशन, अब कांग्रेस ने की जांच की मांग

Raigarh News: राशन कार्डों में बड़ी गड़बड़ी, 79 हजार हितग्राही बिना आधार के ले रहे राशन, अब कांग्रेस ने की जांच की मांग

Raigarh News: राशन कार्डों में बड़ी गड़बड़ी, 79 हजार हितग्राही बिना आधार के ले रहे राशन, अब कांग्रेस ने की जांच की मांग

Raigarh News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 4, 2025 / 03:53 pm IST
Published Date: August 4, 2025 3:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 79,247 लाभार्थियों का आधार राशन कार्ड से लिंक नहीं
  • फिर भी मिल रहा है राशन
  • आधार सीडिंग की प्रक्रिया डेढ़ साल से चल रही

रायगढ़: Raigarh News रायगढ़ जिले में राशन कार्डों के सत्यापन के दौरान बड़ी खामियां सामने आई है। जिले में लगभग 79000 हितग्राही ऐसे हैं जिनका राशन कार्ड में नाम तो दर्ज है लेकिन उनकी आधार सीडिंग ही नहीं हुई है। इन हितग्राहियों के नाम से सालों से राशन का आवंटन भी हो रहा है। आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस गड़बड़ियों का हवाला देते हुए मामले की जांच की मांग कर रही है।

Read More: Most beautiful cities in the world: दुनिया के 20 सबसे खूबसूरत शहरों की लिस्ट जारी.. क्या भारत की कोई जगह है शामिल? देखें तस्वीरों में

Raigarh News दरअसल, रायगढ़ जिले में 3 लाख 10 हजार राशन कार्डधारी हैं। जिनके 10 लाख 57 हजार 540 हितग्राहियों को हर महीने राशन जारी होता है। राज्य शासन के निर्देश के बाद जब राशन कार्डों का वेरिफिकेशन किया गया तो लगभग 79247 हितग्राही ऐसे मिले जिनका आधार ही राशन कार्ड से मर्ज नहीं था। इनके थंब और आयरिश नहीं होने के बावजूद राशन कार्ड के मुखिया के नाम से उनके हिस्से का राशन हर महीने जारी हो रहा है। खास बात यह है कि आधार सीडिंग की प्रक्रिया पीछे डेढ़ सालों से चल रही है, लेकिन इसके बावजूद अब तक इनके आधार राशन कार्ड में मर्ज नहीं किए गए हैं। ऐसे में उन हितग्राहियों के फर्जी होने का अंदेशा है।

 ⁠

Read More: Independence Day 2025: हर घर तिरंगा मुहिम में शामिल होने से पहले जानिए तिरंगा फहराने और उतारने के सही नियम 

आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस इस मामले में फर्जीवाड़े का अंदेशा जताते हुए जांच की मांग कर रहीहै। कांग्रेस का कहना है कि अगर इन कार्डों की बारीकी से जांच की जाए तो बड़ी गड़बड़ियां उजागर होगी। बाइट 1 शाखा यादव महामंत्री कांग्रेस (काला चेहरा) वीओ 2 इधर मामले में अधिकारी भी आधार सीडिंग नहीं होने की बाद स्वीकार कर रहे हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कुछ हितग्राही सीनियर सिटीजन तो कुछ बच्चे होने की वजह से उनकी आधार सीडिंग नहीं हो पाई है। सभी कार्डों की जांच की जा रही है। जिन कार्डों में खामियां पाई जाएंगी उन्हें डिलीट किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।