DR hike News: दिवाली से पहले पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश जारी

DR hike News: जारी आदेश के मुताबिक 7 वें वेतनमान वालों का डीआर 53% से बढ़कर 55% हो गया है। जबकि 6 वें वेतनमान वालों का डीआर 246% से बढ़कर 252% हो गया है। यह बढ़ोत्तरी 1 सितंबर 2025 से लागू होगी।

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 07:42 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 07:42 PM IST

DR hike for pensioners

HIGHLIGHTS
  • 7 वें वेतनमान वालों का डीआर 53% से बढ़कर 55%
  • 6 वें वेतनमान वालों का डीआर 246% से बढ़कर 252%
  • दिवाली से पहले महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश जारी

भोपाल: DR hike News, मध्यप्रदेश सरकार ने अपने राज्य के पेंशनरों के लिए दिवाली से पहले महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। दिवाली के पहले पेंशनरों को राहत दी गई है। पेंशनरों और परिवारों के डीआर बढ़ाने के आदेश वित्त विभाग ने जारी किए है।

DR hike order News , जारी आदेश के मुताबिक 7 वें वेतनमान वालों का डीआर 53% से बढ़कर 55% हो गया है। जबकि 6 वें वेतनमान वालों का डीआर 246% से बढ़कर 252% हो गया है। यह बढ़ोत्तरी 1 सितंबर 2025 से लागू होगी। वहीं अक्टूबर माह में इसका भुगतान भी हो जाएगा। मोहन कैबिनेट में इस बात की मुहरल लगाई जा चुकी है।

इन्हे भी पढ़ें:

Umaria News: छुट्टी पर घर लौट रहे BSF जवान की ट्रेन में मौत, घर लौटा पार्थिव शरीर तो रो पड़ा पूरा गांव, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
इंडोनेशियाई शिपयार्ड में तेल टैंकर में आग लगने के बाद हुए विस्फोट से 10 लोगों की मौत, 21 घायल