DR hike for pensioners
भोपाल: DR hike News, मध्यप्रदेश सरकार ने अपने राज्य के पेंशनरों के लिए दिवाली से पहले महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। दिवाली के पहले पेंशनरों को राहत दी गई है। पेंशनरों और परिवारों के डीआर बढ़ाने के आदेश वित्त विभाग ने जारी किए है।
DR hike order News , जारी आदेश के मुताबिक 7 वें वेतनमान वालों का डीआर 53% से बढ़कर 55% हो गया है। जबकि 6 वें वेतनमान वालों का डीआर 246% से बढ़कर 252% हो गया है। यह बढ़ोत्तरी 1 सितंबर 2025 से लागू होगी। वहीं अक्टूबर माह में इसका भुगतान भी हो जाएगा। मोहन कैबिनेट में इस बात की मुहरल लगाई जा चुकी है।