Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल। Raisen Rape Case Update: रायसेन के गौहरगंज क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत ने पूरे मध्यप्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। मामले में आरोपी सलमान को पुलिस ने भोपाल से शार्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच अब आरोपी सलमान को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
Raisen Rape Case Update: जानकारी के अनुसार भोपाल में सलमान को उसके रिश्तेदार बेबी ने पनाह दी थी। उसके घर सलमान रुका हुआ था। वह पुलिस से बचने के लिए बुर्का पहनकर शहर में आना-जाना कर रहा था। सलमान रायसेन से मोटरसाइकिल के माध्यम से भोपाल पहुंचा था, और इस मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी। आरोपी ने भोपाल के गांधी नगर इलाके में एक कमरा किराए पर लेने की योजना भी बनाई थी। गुरुवार देर रात कुछ युवकों ने सलमान को धर दबोचा और तुरंत गांधी नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।