MP News : ‘गलतफहमी में मत रहिए, लड़कियां भी पी रही है शराब’.. यहां के भाजपा सांसद ने फिर दिया बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

'गलतफहमी में मत रहिए, लड़कियां भी पी रही है शराब'.. BJP MP from Rewa, Janardan Mishra's controversial statement goes viral on social media

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 10:59 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 12:07 AM IST
HIGHLIGHTS
  • मऊगंज के कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा का बयान सोशल मीडिया पर वायरल।
  • बोले – “अब बिटियां भी शराब पी रही हैं, सिर्फ प्रशासन नहीं, माता-पिता को भी निभानी होगी जिम्मेदारी।”
  • विपक्ष ने बयान को बताया आपत्तिजनक, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस।

मऊगंजः MP News : अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों पर आ गए हैं। मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कुछ ऐसा कह डाला जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि “बिटियां भी शराब पी रही हैं। इसलिए नशे पर रोक लगाने के लिए केवल प्रशासन नहीं, बल्कि माता-पिता को भी जिम्मेदारी निभानी होगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि गलतफहमी में मत रहिए कि सिर्फ लड़के ही शराब पीते हैं, अब लड़कियां भी शराब पी रही हैं। नशा सिर्फ IG, SP या विधायक के रोकने से नहीं रुकेगा। जब तक माता-पिता अपने बच्चों के साथ बैठकर उन्हें समझाएंगे नहीं, तब तक नशा खत्म नहीं होगा। सोशल मीडिया पर उनके बयान का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इसे “विवादित” और “महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक” बता रहे हैं। इधर इस पर अब सियासत भी गर्म हो गई है।

यह भी पढ़ें

सांसद जनार्दन मिश्रा ने ऐसा क्या कहा जो विवादित हो गया?

सांसद ने कहा कि अब लड़कियां भी शराब पी रही हैं, और नशा रोकने की जिम्मेदारी माता-पिता को भी लेनी चाहिए। इस बयान को कई लोगों ने महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक माना।

क्या यह बयान किसी विशेष कार्यक्रम में दिया गया था?

हां, यह बयान मऊगंज में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान दिया गया था, जहां सांसद नशामुक्ति पर बोल रहे थे।

क्या सांसद ने अपने बयान पर सफाई दी है?

फिलहाल उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि उनका उद्देश्य किसी वर्ग को निशाना बनाना नहीं था, बल्कि समाज को नशे के खतरे से आगाह करना था।

क्या विपक्ष ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है?

हां, विपक्षी दलों ने इस बयान को महिलाओं के प्रति असंवेदनशील बताते हुए इसकी आलोचना की है।

क्या सांसद के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है?

जी हां, वीडियो वायरल हो चुका है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।