मध्यप्रदेश में ब्लैक आउट का खतरा टला! विभाग के आश्वासन के बाद बिजलीकर्मियों ने खत्म किया हड़ताल 

Blackout threat averted in Madhya Pradesh! After the assurance of the department

  •  
  • Publish Date - November 3, 2021 / 01:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

This browser does not support the video element.

Blackout threat averted in Madhya Pradesh

भोपालः मध्यप्रदेश के बिजलीकर्मियों ने हड़ताल वापस ले ली है। DA-वेतनवृद्धि के एरियर की राशि नहीं मिलने से बिजलीकर्मी नाराज चल रहे थे। विभाग के PS संजय दुबे से चर्चा के बाद उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी हैं। 6 किस्तों में इंक्रीमेंट देने और DA के आदेश जल्द करने के आश्वासन के बाद बिजलीकर्मी मंगलवार को ही काम पर लौट गए। मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले बिजलीकर्मियों ने 1 नवंबर से हड़ताल शुरू कर दी थी।

READ MORE :  दीपावली के बाद नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, 80 करोड़ लोग होंगे प्रभावित, बंद हो जाएगी केंद्र सरकार की ये योजना

पहले दिन सरकार का कोई सकारात्मक रवैया नहीं मिलने से मंगलवार से उन्होंने हड़ताल को और भी मजबूत करने का फैसला लिया। मंगलवार सुबह से उन्होंने फॉल्ट या अन्य प्रकार की शिकायतों की सुनवाई नहीं दी। इसी बीच विभाग के PS संजय दुबे से चर्चा की और हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी।