Indore Couple Missing Case: हनीमून मनाने गए इंदौर के युवक का शव पहुंचा घर, भाई ने किया चौकाने वाला दावा, कहा- पुरुषों को मारकर महिलाओं को गायब..
हनीमून मनाने गए इंदौर के युवक का शव पहुंचा घर, भाई ने किया चौकाने वाला दावा, Body of a Honeymooner From Indore Reached Home, Brother Made a Shocking Claim
Indore Couple Missing Case. Image Source-IBC24
- इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप के दौरान मौत, शव इंदौर पहुंचा।
- भाई ने लगाया मानव तस्करी गैंग का आरोप, कहा – "पुरुषों को मारा, महिलाओं को गायब किया जाता है।"
- परिवार ने सोनम रघुवंशी के अपहरण और CBI जांच की मांग की।
इंदौर: Indore Couple Missing Case: मेघालय से ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी का शव बुधवार शाम करीब पांच बजे इंदौर पहुंचा। एयरपोर्ट से पहले शव को घर ले जाया गया। कुछ देर रुकने और अंतिम यात्रा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को रीजनल पार्क मुक्तिधाम ले जाया गया। शव के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में परिजन, रिश्तेदार और नजदीकी पहुंचे थे। इस बीच अब मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी का बड़ा बयान सामने आया है।
Read More : UP Rape News: मदरसा संचालक की काली करतूत, शिक्षिका को छुट्टी के दिन बुलाकर बनाया हवस का शिकार
Indore Couple Missing Case: उन्होंने दावा किया है कि मेघालय में एक बड़ी गैंग काम कर रही है। उन्होंने बताया कि वहां के लोकल लोगों कहना है कि पुरुषों को मार दिया जाता है और महिलाओं को बेच दिया जाता है। लोकल लोग वहां के पुलिस और प्रशासन पर हावी है। 14 दिनों में हमें भी धमकाया और डराया गया। चार दिन पहले भी एक कपल मौत हुई है, लेकिन अब तक वह खबर बाहर नहीं आ पाई। मेघालय के मुख्यमंत्री वहां की घटनाओं को हाईलाइट नहीं होने देते है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को जिस पर भी शक जाहिर किया, उसे पुलिस ने एक भी बार पूछताछ नहीं की। जहां से स्कूटी ली पहला शक उसी पर है। हमें यह कहकर धमकाया गया कि तुमने मेघालय की बदनामी कर दी है। किसी लोकल लोगों के हाथ में अगर आ गए तो पुलिस भी तुम्हें नहीं बचा पाएगी। सोनम का अपहरण किया गया है और उसे वहां से कई और भेज दिया गया है। सोनम को जल्दी ढूंढे नहीं तो उसके साथ भी कोई अनहोनी न हो जाए। हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं।
20 मई को हनीमून पर हुए थे रवाना
राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। दंपती इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इश्यू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो चिंता होने लगी। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे। इसके बाद वे सर्चिंग टीम के साथ जुड़े।

Facebook



