Reported By: Mridul Pandey
,UP News/ Image Source: IBC24 File
सतना : Satna MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में गुरुवार शाम हुई तेज बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने हुआ। बीएसएनएल ऑफिस की पुरानी जर्जर दीवार गिरने से एक युवती की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान नेहा कपाड़िया के रूप में हुई है।
Satna MP News: मिली जानकारी के अनुसार, मैहर नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय की बाउंड्री वॉल के बगल में नेहा कपाड़िया का घर है। गुरुवार शाम के समय वह अपने घर के बाहर बाउंड्री के ठीक बगल में बर्तन धो रही थी। इस दौरान अचानक जर्जर बाउंड्री भरभरा कर गिर पड़ी और नेहा दीवार के नीचे मलबे में दब गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
Satna MP News: नेहा को मलबा हटाकर बाहर निकाला गया और तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने प्रथम दृश्य में ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मैहर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।