Budget session of MP Assembly will start from Monday
Budget session of MP Assembly will start from Monday : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुवात होगी। वहीं 28 फरवरी को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा के पटल पर रखेंगे। 1 मार्च को वित्त मंत्री मप्र सरकार का बजट पेश करेंगे।
Budget session of MP Assembly will start from Monday : सभी विधायक इस बार टैबलेट पर बजट पढ़ेंगे क्योकिं पेपरलेस बजट की तैयारियों के बीच मप्र का वित्त विभाग 60 लाख रुपए से अधिक की लागत से 230 विधायकों को टैबलेट देने जा रहा है। इसी टैबलेट में विधायकों को 1 मार्च को बजट मिलेगा, जिसे वे सदन में देख सकेंगे। खुद वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा भी टैबलेट से बजट भाषण पढ़ सकते हैं। बाकी लोगों को बजट पेन ड्राइव में मिलेगा।
Budget session of MP Assembly will start from Monday : चूंकि इस साल चुनाव है। जो विधायक चुनाव जीत कर आएंगे,उन्हें अगले बजट में टैबलेट नहीं दिया जाएगा,यह उन्हीं को मिलेगा, जो नए होंगे। फिर अगले पांच साल तक इसी टैबलेट के जरिए काम होगा। पहली बार हो रहे इस तरह के प्रयोग को सफल बनाने के लिए सरकार की आईटी टीम भी बजट वाले दिन सदन के भीतर रहेगी। जिस भी विधायक को दिक्कत आएगी, टीम तुरंत मदद करेगी। 64 विभागों की बजट बुक अलग से इस बार नहीं छपेगी।