7th Pay Commission DA Hike Latest News | Source : File Photo
भोपाल। 7th Pay Commission DA Hike Latest News: मध्यप्रदेश के राज्य कर्मचारी महंगाई भत्ते बढ़ने का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं। इस बीच, आज राज्य कर्मचारी संघ प्रदर्शन होने जा रहा है। कर्मचारी संघ मंत्रालय में ज्ञापन सौपेंगे और स्वास्थ्य बीमा और वेतन विसंगति के मुद्दे उठाएंगे। आज राजधानी भोपाल में मंत्रालय के सामने राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन होगा। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम विषय वार अलग-अलग पत्र सौंपे जाएंगे। कर्मचारी संघ ने समस्याओं का निराकरण न होने पर प्रदेश में वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें कि राज्य कर्मचारी संघ प्रदेश सरकार से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता, साल 2016 से बंद पदोन्नति को फिर से शुरू, प्रदेश में पुरानी पेंशन को लागू, सातवें वेतनमान के अनुसार, गृह भाड़ा भत्ता, अन्य भत्ते पुनरीक्षित करने की मांग की है। बता दें कि मध्य प्रदेश शासन के निर्णय अनुसार समस्त कर्मचारियों को चौथा समयमान वेतनमान का लाभ दिया गया है, पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों को चौथा समयमान वेतनमान के आदेश आज तक नहीं किए गए हैं।
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance (DA)) सरकारी कर्मचारियों का वो हथियार है जिससे वो हर साल बढ़ने वाली महंगाई से बचे रहते हैं। दरअसल सरकारी कर्मचारियों को सरकार (केंद्र या राज्य) उनके जीवन स्तर को बनाये रखने के लिए उन्हें बेसिक सैलरी के अलावा अतिरिक्त भत्ता देती है ताकि उन्हें महंगाई की मार ना झेलनी पड़े।
महंगाई भत्ता की गणना करने के लिए फॉर्मूला तय है और इसी के हिसाब से डीए को कैलकुलेट किया जाता है। यह फॉर्मूला है.. [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत – 115.76)/115.76]×100..पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले लोगों के डीए की गणना इस प्रकार की जाती है। महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100