Reported By: Abhishek Singh sengar
,Chhatarpur Police Station Attack
This browser does not support the video element.
छतरपुरः Chhatarpur Police Station Attack मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक समुदाय ने सिटी कोतवाली पर पथराव कर दिया। इस पथराव में टीआई समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। थाने पर हमले को लेकर अब पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में 150 लोगों पर FIR दर्ज की है। ये सभी एक ही समुदाय के हैं। 45 पर नामजद और 100 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। इन पर हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा समेत कई धाराएं लगाई गई है। आरोपियों की धरपकड़ के बाद पुलिस ने 30 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा है। मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Chhatarpur Police Station Attack दरअसल, छतरपुर में एक समुदाय को लेकर किसी शख्स के आपत्तिजनक कमेंट से नाराज लोगों ने बुधवार शाम को सिटी कोतवाली में शिकायती आवदेन लेकर पहुंचे थे। धीरे-धीरे और लोग जमा होते गए। सभी थाने के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। फिर देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेंद्र प्रजापति और एडीएम के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए। TI की हालत गंभीर है, जिनका ICU में इलाज चल रहा है। इसके बाद डीआईजी, कलेक्टर और एसपी ने कई टीमे बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाने के बाद 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।
टीआई ने भी खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन पत्थरबाजी में वे और पुलिसकर्मी पत्थर लगने से घायल हो गए। टीआई को सिर, हाथ, पैर और सीने में पत्थर लगे हैं। जानकारी के मुताबिक भीड़ में से किसी ने उन पर चाकू से वार किया। वे अचानक मुड़े और चाकू देखकर उसे पकड़ने की कोशिश की, जिससे चाकू हाथ में घुस गया।
“छतरपुर जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। मध्य प्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” “मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा: "आज छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।… pic.twitter.com/mP2OckMuyc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2024