Doctor Beat Old Man Video: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की गुंडागर्दी.. 77 साल के बुजुर्ग को घसीटते हुए बाहर फेंका, वायरल हुआ वीडियो
Chhatarpur Doctor Beat Old Man Video: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की गुंडागर्दी.. 77 साल के बुजुर्ग को घसीटते हुए बाहर फेंका, वायरल हुआ वीडियो
Chhatarpur Doctor Beat Old Man Video/Image Source- @INCIndia
- छतरपुर के सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
- बुजुर्ग मरीज को डॉक्टरों ने घसीटकर बाहर फेंका
- बुजुर्ग पत्नी का इलाज कराने पहुंचा था बुजुर्ग
Chhatarpur Doctor Beat Old Man Video: छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर के सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर राजेश मिश्रा की गुंडागर्दी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक 77 साल के बुजुर्ग मरीज को डॉक्टरों ने घसीटकर बाहर फेंक दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे डॉक्टर एक वृद्ध को बड़ी निर्दयता से घसीटकर मारते पीटते ले जा रहा है। नौगांव थाना का यह पूरा मामला बताया जा रहा है।
Read More: Mini Bus Hits Indigo Plane: एयरपोर्ट पर खड़ी इंडिगो की विमान को मिनी बस ने मारी टक्कर, मच गई अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग पत्नी का इलाज कराने पहुंचे थे। तभी बुजुर्ग को घसीट-घसीटकर मारा गया। यह वीडियो बीते18 अप्रैल 2025 का छतरपुर जिला अस्पताल का है। इधर मामले को लेकर सिविल सर्जन जीएल अहिरवार से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि हमने डॉक्टर को समझा दिया है कि बुजुर्गों को सबसे पहले देखना है। इस तरह के व्हवहार को लेकर स्थानीय लोगों के बीच नाराजगी है। उनका कहना है कि डॉक्टर एक बुजुर्ग के साथ इस तरीके का व्यवहार करता है, तो उसके साथ समझाइश नहीं बल्कि कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि, वीडियो वायरल होने पर अब पुलिस ने मारपीट करने वाले डॉक्टर राजेश मिश्रा पर FIR दर्ज कर लिया है।
Read More: Sex Room in Jail: जेल में कैदियों को मिली सेक्स करने अनुमति, बनाया जाएगा सेक्स रूम, कोर्ट ने फैसले पर लगाई मुहर
इस मामले पर INC इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, यह मध्य प्रदेश के छतरपुर का सरकारी अस्पताल है, जहां एक 77 साल के बुजुर्ग मरीज को डॉक्टरों ने घसीटकर बाहर फेंक दिया। ये बेहद अमानवीय और घटिया व्यवहार है, जिस पर BJP सरकार खामोश है। यह पहला मामला नहीं हैं, इससे पहले भी प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज न दिए जाने के मामले सामने आते रहे हैं। ये दिखाता है कि राज्य में ‘सेवा’ अब ‘यातना’ में तब्दील हो चुकी है। शर्मनाक
ये वीडियो देखिए 👇
यह मध्य प्रदेश के छतरपुर का सरकारी अस्पताल है, जहां एक 77 साल के बुजुर्ग मरीज को डॉक्टरों ने घसीटकर बाहर फेंक दिया।
ये बेहद अमानवीय और घटिया व्यवहार है, जिस पर BJP सरकार खामोश है।
यह पहला मामला नहीं हैं, इससे पहले भी प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को बेहतर… pic.twitter.com/V93ZIuZshb
— Congress (@INCIndia) April 20, 2025

Facebook



