Chachi Bhatija Affair: भतीजे को ही दिल दे बैठी चाची, तीन बच्चों को छोड़, नगदी लेकर हुई फरार, रासलीला का वीडियो हुआ वायरल
भतीजे को ही दिल दे बैठी चाची, बच्चो को छोड़...Chachi Bhatija Affair: Aunt fell in love with her nephew, left her children and fled with cash
- भतीजे के इश्क में पागल हुई तीन बच्चियों की मां,
- जेवर-नकदी लेकर पति को छोड़कर हुई फरार,
- ति अपनी तीन बच्चियों को साथ लेकर नौगांव थाने पहुंचा,
छतरपुर: Chachi Bhatija Affair: मध्यप्रदेश के नौगांव थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां वनगांय गांव में रहने वाली तीन बच्चों की मां अपने ही मायके पक्ष के भतीजे के साथ फरार हो गई। महिला अपने पीछे पति और मासूम तीन बच्चियों को छोड़कर चली गई।
Chachi Bhatija Affair : पति का आरोप है कि उसकी पत्नी पिछले छह महीने से मायके में रह रही थी और वहीं उसकी अपने भतीजे आकाश से नजदीकियां बढ़ीं। कुछ दिन पहले वह पत्नी को मायके से ससुराल लेकर आया था, लेकिन महिला घर से दो लाख रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये नकद लेकर भतीजे के साथ भाग गई।
Chachi Bhatija Affair: पीड़ित पति अपनी तीन बच्चियों को साथ लेकर नौगांव थाने पहुंचा और पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने रिश्तों को कलंकित करते हुए जिस तरह परिवार को तोड़ा, वो बेहद पीड़ादायक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है, साथ ही आरोपी युवक आकाश की भी पतासाजी की जा रही है।

Facebook



