Chhatarpur News
Chhatarpur News: छतरपुर: शिक्षा को मंदिर और शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया है, लेकिन जब वही शिक्षक अपने कर्तव्यों को भूल जाए, तो सवाल उठना लाजमी है। छतरपुर जिले से ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शासकीय विद्यालय के एक शिक्षक को स्कूल समय में ताश खेलते हुए कैमरे में कैद किया गया है।
यह मामला लवकुशनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत व्यासबदौरा स्थित प्राथमिक पाठशाला का है। यहां पदस्थ शिक्षक काशीराम अहिरवार स्कूल परिसर में बच्चों को पढ़ाने के समय में ताश खेलते हुए देखे गए। वायरल हो रहे वीडियो में शिक्षक न केवल ताश खेलते दिख रहे हैं, बल्कि हार-जीत का दांव लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह पूरी घटना स्कूल परिसर में दिनदहाड़े हुई।
Chhatarpur News: वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब शिक्षक ही बच्चों की पढ़ाई में रुचि नहीं ले रहे हैं, तो गांव के बच्चों का भविष्य कैसे सुधरेगा। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है। कई लोगों ने जिला शिक्षा अधिकारी और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे शिक्षकों को तत्काल सस्पेंड किया जाए और उनके खिलाफ प्रशासनिक जांच बैठाई जाए।
Read More: Dhamtari Road Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मौके पर हुई दो युवकों की मौत