Bhilai News: बिजली बिल को लेकर महिलाओं का हंगामा! अधिकारी से हुई तीखी बहस, अभियंता बोले- 100 यूनिट तक ही राहत, बाकी को चुकाना होगा पूरा बिल

Bhilai News: बिजली बिल को लेकर महिलाओं का हंगामा! अधिकारी से हुई तीखी बहस, अभियंता बोले- 100 यूनिट तक ही राहत, बाकी को चुकाना होगा पूरा बिल

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 02:58 PM IST

Bhilai News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महिलाओं ने बिजली बिल पर किया हंगामा,
  • सहायक अभियंता से मांगा समाधान,
  • 100 यूनिट तक ही मिलेगा लाभ- अभियंता,

भिलाई: Bhilai News:  हाथ में बिजली बिल लेकर महिलाओं ने सहायक अभियंता के सामने जमकर हंगामा किया। महिलाओं का कहना था कि वे मजदूरी करके अपना घर चलाती हैं ऐसे में ढाई से तीन हजार रुपये का बिजली बिल कैसे चुकाएंगी। महिलाओं ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उनके घर का बिजली बिल हजारों में आ रहा है।

इसी बीच मोहल्ले के लोगों को साथ लेकर पहुंचे मोहल्ले के ही योगेश राव ने बताया कि पिछले दो महीनों से बिजली का बिल काफी ज्यादा आ रहा है और मोहल्ले के लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आगे बड़ा आंदोलन करेंगे। बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने सभी को बताया कि हाफ बिजली बिल योजना केवल उन उपभोक्ताओं के लिए है जो 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं और जिनके पास एकल बत्ती कनेक्शन है। लेकिन जिन घरों में 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत हुई है उन्हें पूरी दर से बिल चुकाना होगा।

Bhilai News:  इसके बाद अधिकारी ने बस्ती के लोगों को सूर्य घर योजना से जुड़ने की सलाह दी। लेकिन यह सुनकर महिलाएं और भी भड़क गईं। उनका कहना था कि घर में दो वक्त की रोटी मुश्किल से जुटाती हैं, ऐसे में वे सोलर पैनल लगाने के लिए पैसे कहां से लाएंगी।

 

 

इन्हे भी पढ़ें

भिलाई में महिलाओं ने बिजली बिल के खिलाफ क्या शिकायत की थी?

महिलाओं का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद "बिजली बिल हजारों में आ रहा है" और वे मजदूरी करके घर चलाती हैं, ऐसे में यह बिल चुकाना उनके लिए संभव नहीं है।

हाफ बिजली बिल योजना किसे मिलती है?

"हाफ बिजली बिल योजना" केवल उन उपभोक्ताओं के लिए है जो 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं और जिनके पास एकल बत्ती कनेक्शन है।

सूर्य घर योजना क्या है?

"सूर्य घर योजना" एक सौर ऊर्जा योजना है, जिसके तहत उपभोक्ता सोलर पैनल लगाकर बिजली की लागत कम कर सकते हैं, लेकिन महिलाओं ने इस योजना पर असमर्थता जताई।

अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्या होगा?

मोहल्ले के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे "बड़ा आंदोलन" करेंगे।

सोलर पैनल लगाने के लिए महिलाएं कहां से पैसे लाएंगी?

महिलाओं का कहना था कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे "सोलर पैनल" लगाने के लिए निवेश कर सकें।