Chhatarpur News: SP ने 3 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड, आदिवासियों से मारपीट पर बड़ी कार्रवाई, MLC रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Chhatarpur News: SP ने 3 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड, आदिवासियों से मारपीट पर बड़ी कार्रवाई, MLC रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Chhatarpur News: SP ने 3 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड, आदिवासियों से मारपीट पर बड़ी कार्रवाई, MLC रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Chhatarpur News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 20, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: July 20, 2025 1:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आदिवासियों के साथ मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई,
  • SP ने 3 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड
  • ASI शिवदयाल, प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा, आरक्षक राम जाट निलंबित,

छतरपुर: Chhatarpur News: नौगांव थाना क्षेत्र में आदिवासी युवकों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में ASI शिवदयाल, प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा और आरक्षक राम जाट शामिल हैं।

Read More : पुलिस विभाग में फिर हुआ बड़ा तबादला, एक साथ कई थाना प्रभारी, SI, एएसआई का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Chhatarpur News: इस घटना को लेकर बीते कल देर रात तक SP कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन हुआ था जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के बाद SP ने SDOP नौगांव को मामले की जांच सौंपी थी।

 ⁠

Read More : धन योग का उत्तम संयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, सूर्यदेव की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम

Chhatarpur News: पुलिस ने सुबह 12 बजे तक जांच पूरी करने के लिए समय मांगा था। जांच के आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं मेडिकल जांच के बाद MLC रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि पीड़ितों के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाले जाने की बात गलत पाई गई है। रिपोर्ट में ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।