Chhatarpur Viral Video: शराबी युवतियों का आतंक! बीयर की बोतल से युवक का काटा गला, फिर खुद कपड़े फाड़कर नशे में धुत लड़कियां कर दी ये कांड, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Chhatarpur Viral Video: शराबी युवतियों का आतंक! बीयर की बोतल से युवक का काटा गला, फिर खुद कपड़े फाड़कर नशे में धुत लड़कियां कर दी ये कांड, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Chhatarpur Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छतरपुर में शराबी युवतियों का आतंक,
  • राहगीर का गला काटा,
  • पीछा करने वालों से भी की मारपीट,

छतरपुर: Chhatarpur News: छतरपुर में शराबखोर दो युवतियों और एक युवक ने एक राहगीर को बीयर की बोतल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद एक अन्य युवक को टक्कर मार दी गई। फिर युवतियों की पिटाई कर दी गई। नौगांव पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। छतरपुर के धुबेला परिसर में शराब के नशे में धुत दो युवतियाँ और एक युवक कार चला रहे थे। इनकी गाड़ी ने एक राहगीर को टक्कर मार दी, जिसके बाद विवाद हो गया। शराबी युवक और युवतियों ने 32 वर्षीय राहगीर विनीत पर बीयर की बोतलों से कई वार किए, जिससे उसकी गर्दन में गंभीर चोट लग गई और उसकी श्वास नली कट गई। Chhatarpur Viral Video

Chhatarpur Viral Video: इसके बाद इन युवक-युवतियों ने एक और बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल था। घटना के बाद बाइक सवारों ने पीछा कर युवतियों की पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि दोनों युवतियाँ और युवक अत्यधिक शराब के नशे में थे। पहले नौगांव थाना क्षेत्र के धुबेला के पास विनीत को टक्कर मारी गई और फिर युवतियों व युवक ने हाथ में ली हुई बीयर की बोतल से विनीत पर हमला कर दिया जिससे उसकी श्वास नली कट गई और गले में गंभीर चोट आई। वह मौके पर ही बेहोश हो गया। विनीत के भाई पुष्पेंद्र ने बाइक से युवक-युवतियों का पीछा किया। ओरछा थाना क्षेत्र के फोरलेन कैड़ी ब्रिज के पास इन्होंने एक बाइक सवार डॉक्टर को टक्कर मार दी जिससे डॉक्टर के पैर में चोट आ गई। जब डॉक्टर ने इन्हें रोका, तो युवतियों और युवक ने उस पर चप्पल से मारपीट करने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डॉक्टर को बचा लिया।

 

Chhatarpur Viral Video: इसके बाद जब विनीत का भाई पुष्पेंद्र वहाँ पहुँचा और इन तीनों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। बचाव में उसे भी हाथापाई करनी पड़ी। कुछ समय बाद युवतियाँ अपने कपड़े खुद फाड़ने लगीं और फिर मौके से फरार हो गईं। विनीत की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल से ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। नौगांव थाना प्रभारी टीआई बाल्मीकि चौबे ने बताया कि बाइक सवार नशे में धुत युवक को पकड़ लिया गया है। वहीं घायल विनीत के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पहले उसके भाई को बाइक से टक्कर मारी गई और फिर शराब की बोतल से हमला किया गया जिससे उसकी श्वास नली और गला कट गया। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें

"छतरपुर शराबखोरी" मामले में कितने लोग शामिल थे?

इस घटना में दो युवतियाँ और एक युवक शामिल थे, जो शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर हिंसक घटनाएं कर रहे थे।

"छतरपुर शराबखोरी" मामले में घायल व्यक्ति कौन है?

घायल व्यक्ति का नाम विनीत है, जिसकी गर्दन में गंभीर चोट लगी है और उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

क्या "छतरपुर शराबखोरी" मामले में कोई गिरफ्तार हुआ है?

हाँ, नौगांव पुलिस ने नशे में धुत एक युवक को हिरासत में ले लिया है। युवतियाँ अभी फरार बताई जा रही हैं।

"छतरपुर शराबखोरी" की यह घटना कहाँ हुई?

यह घटना धुबेला परिसर, नौगांव थाना क्षेत्र, छतरपुर ज़िले में हुई थी।

"छतरपुर शराबखोरी" मामले का वीडियो क्यों वायरल हुआ?

युवतियों की पिटाई और उनका खुद के कपड़े फाड़ने का प्रयास स्थानीय लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।