Mother murdered her daughter
अभिषेक सिंह सेंगर, छतरपुर:
Mother murdered her daughter: छतरपुर के बड़ामलहरा अनुभाग के उपथाना घुवारा में एक हत्यारी मां ने अपनी 12 वर्षीय बेटी की कुल्हाड़ी मार कर निर्मम हत्या कर दी, जिसमें बेटी पूजा अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि घटना ग्राम पुतरीखेरा की है जहां एक मां ने अपनी बेटी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूत्रों के मुताबिक मां मानसिक रूप से कमजोर थी। हत्यारी मां के 12 बर्षीय बेटी एवं 10 वर्षीय बेटा सोमवार रात्रि को करीब 9 बजे सो रहा थे उसी समय मां ने कुल्हाड़ी उठाई और बेटी पर हमला बोल दिया। हमला ऐसा बोला कि एक नहीं करीब पांच बार बेटी पूजा के गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया जिससे बेटी पूजा चिल्ला भी नहीं पाई।
Read More: Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, 71 मेडल जीतकर बनाया ये महारिकॉर्ड
Mother murdered her daughter: उसी समय 10 वर्षीय बेटा घर से भागा और मोहल्ले वालो को बुलाया जब तक बेटी पूजा ने दम तोड़ दिया था। मौके से स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके से आरोपित मां को गिरफ्तार किया और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे डीएसओ ने जांच की और शव का पंचनामा तैयार कर पुलिस पोस्टमार्टम के भेजा। डीएसओ डॉक्टर प्रदीप यादव ने बताया है पोस्टमार्टम के बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी।