PCC प्रभारी पुनिया से सिंहदेव-बृहस्पत सिंह की हुई लंबी चर्चा, बैठक के बाद पीएल पुनिया ने कही ये बात
PL Punia
रायपुर: (PCC In Charge PL Punia Statement) विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों को लेकर प्रदेश की सियासत में बवाल मचा हुआ है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और सीएम भूपेश बघेल ने आज विधायक बृहस्पत सिंह और मंत्री टीएस सिंहदेव से वन टू वन चर्चा की है। दोनों नेताओं से चर्चा के बाद पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया का बड़ा बयान सामने आया है।
(PCC In Charge PL Punia Statement) प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने दोनों नेताओं से चर्चा के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा है किइस मुलाकात के कोई दूसरे मायने न निकाले, मैने शिष्टाचार के नाते दोनों नेताओं से चर्चा की है। अब दोनों की ओर से कोई बात नहीं की जा रही है। इसलिए यह बात अब समाप्त हो चुकी है।
Read More: छत्तीसगढ़ में किसी विधायक पर कोई हमला नहीं हुआ, MLA…
वहीं दूसरी ओर विधायक बृहस्पत सिंह के आरोपों को लेकर 5 जिलों के युवा कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। सरगुजा,कोरिया सूरपुरर जशपुर औऱ बलरामपुर जिलों के अध्यक्षों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बृहस्पत सिंह द्वारा टीएस सिंहदेव पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। साथ ही उन्होंने विधायक बृहस्पत सिंह के निलंबन की मांग की है।
Read More: विधायक बृहस्पत सिंह के निलंबन की मांग, 5 जिलों के युवा कांग्रेस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Facebook



