Reported By: Ajay Dwivedi
,Coldrif Cough Syrup Case. Image Source- IBC24
छिंदवाड़ाः Coldrif Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले में एक्शन जारी है। इस बीच अब मामले के आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की पत्नी के मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। औषधि प्रशासन विभाग ने यह कार्रवाई की है। यह कार्रवाई औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 1945 के नियम 66 (1) के तहत की गई है। औषधि निरीक्षक दल को 3 अक्टूबर 2025 को किए गए निरीक्षण में प्रतिष्ठान में कई गंभीर अनियमितताएं मिली थी। जिसके बाद संचालिका ज्योति सोनी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब नहीं आने के बाद लाइसेंस रद्द कर दिया गया। दुकान में दवाओं की क्रय-विक्रय बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से अब तक 14 बच्चों की मौत हो गई है। इस मामले में परासिया में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उन्हें निलंबत भी किया गया है। डॉ. सोनी पर आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर निजी क्लीनिक में मरीजों को वही सिरप प्रिस्क्राइब कर रहे थे, जिसके पीने से बच्चों की जान चली गई। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि कफ सिरप में जहरीले केमिकल थे। इस मिलावट से बच्चों को गंभीर रिएक्शन हुए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टर प्रवीन सोनी पर आरोप है कि उन्होंने बिना पूरी जांच के इस सिरप को कई बच्चों को प्रिस्क्राइब कर दिया।