Chhindwara News: मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब मेडिकल कॉलेज में MBBS के बाद मास्टर्स कोर्स की शुरुआत, 46 नई सीटों की घोषण, NMC ने जारी किया आदेश

Chhindwara News: मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब मेडिकल कॉलेज में MBBS के बाद मास्टर्स कोर्स की शुरुआत, 46 नई सीटों की घोषण, NMC ने जारी किया आदेश

  • Reported By: Ajay Dwivedi

    ,
  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 02:24 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 02:24 PM IST

Chhindwara News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • MD-MS और MBBS दोनों में सीटों की नई मंजूरी,
  • MD-MS की 46 नई सीटों की घोषणा,
  • राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने जारी किया आदेश,

छिंदवाड़ा: Chhindwara News:  छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में अब एमबीबीएस के बाद मास्टर्स डिग्री (MD-MS) कोर्स भी शुरू होने जा रहे हैं। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने 46 सीटों की मंजूरी जारी की है। पहले ही कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाई जा चुकी हैं।

सांसद विवेक बंटी साहू ने बताया कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मोहन यादव की दूरदर्शी सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। इसके तहत अब छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर बनने के बाद यहां ही मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की जा सकेगी।

Chhindwara News:  सांसद ने कहा कि छिंदवाड़ा और आसपास के 5-6 जिलों में यह कॉलेज स्वास्थ्य सुविधाओं का महत्वपूर्ण हब बनते जा रहा है। डॉक्टरों को उच्च शिक्षा के अवसर मिलने के साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार भी होगा।

यहाँ भी पढ़ें

"छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज MD-MS कोर्स" कब शुरू होगा?

MD-MS कोर्स की शुरुआत राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की मंजूरी मिलने के बाद ही होगी।

"छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज मास्टर्स सीटें" कितनी हैं?

NMC ने MD-MS कोर्स के लिए 46 सीटों की मंजूरी दी है।

"छिंदवाड़ा स्वास्थ्य सुविधाएँ" पर MD-MS कोर्स का क्या प्रभाव होगा?

इससे क्षेत्र के डॉक्टरों को उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे और छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।