Reported By: Ajay Dwivedi
,madhya pradesh news/ image source: IBC24
छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र में एक बार फिर सम्मोहन गैंग की सक्रियता सामने आई है। इस बार ठगों ने चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगरिया निवासी बुजुर्ग महिला शिव कुमारी साहू को अपना शिकार बनाया। आरोपियों ने बातों में उलझाकर महिला को सम्मोहित किया और करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक के कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के बाद जब महिला को होश आया तो उसके साथ हुई ठगी का पता चला, जिसके बाद परिजनों के साथ वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिव कुमारी साहू रोजमर्रा के काम से घर से बाहर निकली थीं। इसी दौरान कुछ अज्ञात व्यक्ति उनसे बातचीत करने लगे। आरोपियों ने पहले हालचाल पूछने के बहाने भरोसा कायम किया और फिर किसी बहाने से महिला को बातों में उलझा लिया। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में महिला सम्मोहित अवस्था में आ गई और आरोपियों के कहने पर अपने पहने हुए गहने उन्हें सौंप दिए। गहने लेने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
कुछ समय बाद जब महिला को होश आया तो उसने अपने शरीर से आभूषण गायब पाए। घबराई महिला ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी और बाद में परिजनों के साथ चौरई थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। महिला ने बताया कि उसके सोने के हार, चूड़ियां और अन्य आभूषण, जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक है, आरोपी अपने साथ ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें संदिग्ध आरोपी कैद होते नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। चौरई क्षेत्र में इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है।