Siyaram Baba : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संत सियाराम बाबा के अवसान पर जताया शोक, संत के समाधि स्थल और नर्मदा नदी के घाट को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा

CM mohan yadav on Siyaram Baba : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत सियाराम बाबा के अवसान पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह संत समाज सहित सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

Siyaram Baba : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संत सियाराम बाबा के अवसान पर जताया शोक, संत के समाधि स्थल और नर्मदा नदी के घाट को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा

निमाड़ के दिव्य संत सियाराम बाबा के अवसान पर शोक, image source: MPDPR

Modified Date: December 11, 2024 / 07:01 pm IST
Published Date: December 11, 2024 7:00 pm IST

भोपाल : CM mohan yadav on Siyaram Baba : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगोन स्थित भट्टयान आश्रम पहुंचकर दिव्य संत, परम पूज्य सियाराम बाबा के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत सियाराम बाबा के अवसान पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह संत समाज सहित सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। भट्टयान में सियाराम बाबा का समाधि स्थल, नर्मदा नदी का घाट, पर्यटन स्थल बनाया जाएगा

read more:  CG Police Promotion Posting List: छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में प्रमोशन.. सब-इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर, अब मिलेगा थानों का प्रभार, देखें लिस्ट..

उन्होंने कहा कि पूज्य सियाराम बाबा ने अपने त्याग, तप और भक्ति की त्रिवेणी से मां नर्मदा के इस पावन तट के साथ ही संपूर्ण प्रदेश को आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित किया। धर्म साधना और मां नर्मदा की सेवा में समर्पित पूज्य सियाराम बाबा ने असंख्य श्रद्धालुओं के जीवन को दिशा प्रदान की। उनके देवलोकगमन से सनातन संस्कृति के अविरल प्रवाह में शून्यता का अनुभव हो रहा है।

 ⁠

read more:  पटना कलेक्ट्रेट भवन के ध्वस्त किये गये डच युग के आठ स्तंभ नए परिसर में प्रदर्शित किए गए

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा उनके असंख्य अनुयायियों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि पूज्य सियाराम बाबा ने लोक कल्याण को ईश्वर भक्ति का मार्ग बताया है, जिसे आत्मसात कर हम जन-जन के उत्थान के लिए प्रयास में सदैव समर्पित रहेंगे।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

1. सियाराम बाबा के निधन (demise of Siyaram Baba) पर सरकार ने क्या घोषणा की है?

सरकार ने घोषणा की है कि भट्टयान में संत सियाराम बाबा का समाधि स्थल और नर्मदा नदी का घाट एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

2. सियाराम बाबा कौन थे?

सियाराम बाबा निमाड़ क्षेत्र के एक दिव्य संत और प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त थे, जिन्होंने धर्म साधना और मां नर्मदा की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया।

3. समाधि स्थल और पर्यटन स्थल कब तक विकसित होगा?

इस पर अभी सरकार की ओर से कोई समयसीमा तय नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही विकास कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

4. सियाराम बाबा के निधन से समाज को क्या क्षति हुई है?

सियाराम बाबा के निधन से समाज और सनातन संस्कृति को आध्यात्मिक मार्गदर्शन और प्रेरणा का बड़ा नुकसान हुआ है।

5. क्या समाधि स्थल पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे?

हां, उम्मीद की जा रही है कि समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com