Clouds are raining in the state
Clouds are raining in the state: भोपाल। एक्टिव वेदर सिस्टम के कारण पूरे मध्यप्रदेश में कल से लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बरसात दर्ज की गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश भोपाल में 190.5mm दर्ज हुई है यानी कि करीब साढ़े 7 इंच लगातार हो रही बारिश से बड़े तालाब का जलस्तर भी बढ़ गया है। वहीं शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।
ये भी पढ़ें- जल्द मिलने वाली है मूसलाधार बारिश से राहत, इस दिन से खुलेगा मौसम
Clouds are raining in the state: भोपाल के अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। गुना में 174.9mm, सागर में 173.8mm, रायसेन में 162.0mm,जबलपुर में 160.0mm, पचमढ़ी में 148.0mm, नरसिंहपुर में 117.0mm, दमोह में 104.mm, नर्मदापुरम में 100.4mm, खजुराहो में 75.mm, सिवनी में 40.6mm, उमरिया में 32.8mm, सतना में 31.6mm,मंडला में 31.4mm, रीवा में 28.4mm, बैतूल में 25.mm,छिंदवाड़ा में 25.0mm,सीधी में 21.8mm, उज्जैन में 21.6mm, नौगांव में 12.2mm, मलंजखंड में 11.2mm, इंदौर 8.6 ग्वालियर 6.7 रतलाम 4.0 खंडवा 1.9 धार 0.3mm बारिश दर्ज की गई है। वहीं कल सुबह तक इसी तरह की बरसात होने के आसार है।
ये भी पढ़ें- क्षेत्रीय परिषद् की बैठक लेने आए केंद्रीय गृहमंत्री का ये कार्यक्रम अचानक हुआ रद्द, जानिए क्या है वजह
Clouds are raining in the state: भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर लगातार जारी है। बड़े तालाब में लहरों की वजह से क्रूज बोट भी तकरीबन डूब गई। यह वही क्रूज बोट है जिस पर कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमाम नेताओं और अफसरों के साथ तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की थी। फिलहाल बड़े तालाब में तेज लहरों की वजह से न सिर्फ बड़े जहाज बल्कि छोटे-छोटे जहाज भी डूब गए हैं। भोपाल की लाइफ लाइन कही जाने वाली बड़ी लेक उफान पर है। बड़े तालाब का मंजर देखने लायक है। यहां बड़ी-बड़ी लहरे चल रही है। जलस्तर बढ़ने के कारण आसपास के भी निचले इलाके जलमग्न हो गए है।
ये भी पढ़ें- बारिश ने राेका सीएम भूपेश बघेल का रास्ता, अब मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में VC के माध्यम से होंगे शामिल
Clouds are raining in the state: राजधानी भोपाल में पिछले 36 घंटे से जारी भारी बारिश के बीच जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो चुका है। भोपाल के कई इलाकों में बिजली पिछले 12 घंटों से गुल है। वहीं कई इलाकों में पेड़ गिरने के कारण यातायात बाधित हुआ है राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित लिंक रोड 1 और लिंक रोड नंबर 2 को जोड़ने वाले मार्ग पर पेड़ गिरने के कारण रास्ता पूरी तरीके से बंद हो गया है। भारी बारिश होने के कारण लोग घर में कैद हो गए है। लाइन न होने के कारण भी लोगों को कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भोपाल के ज्यादातर इलाकों में पेड़ टूटकर नीचे गिर गए है।
ये भी पढ़ें- बोर्ड से निकालने के बाद गडकरी का छलका दर्द, ‘सरकार समय पर फैसला नहीं लेती, यही है बड़ी समस्या’
Clouds are raining in the state: भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर लगातार जारी है इसके 24 घंटे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 7 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है तेज हवाओं की वजह से भोपाल के अधिकांश हिस्सों में बड़े-बड़े पेड़ टूटकर गिरे हैं। श्यामल हिल्स रोड पर बड़ा वजनी पेड़ तेज हवाओं और आंधी की वजह से टूटकर गिरा जिसकी वजह से नीचे खड़ी फोर वीलर दो हिस्सों में टूट गयी। ये पेड़ सीएम हाउस के पास ही गिरा है। गनिमत ये रही कि पेड़ गिरने के कारण वहां खड़ी गाड़ी ही क्षतिग्रस्त हुई है। इसके अलावा किसी इंसान को चोट नही आई है।
ये भी पढ़ें- फिर से पूरे जिले के स्कूलों को किया गया बंद, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
Clouds are raining in the state: झमाझम बारिश के बीच एक पेड़ काल बनकर गिरा है। दरअसल भोपाल के प्रकाश तरण पुष्कर स्विमिंग-पुल के सामने बाइक सवार के उपर पेड़ गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। अनहर जेपी अस्पताल में डॉक्टर का ड्राइवर था। सुबह 11 बजे करीब ड्यूटी पर जाते समय उसके उपर पेड़ गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक कटशी निवासी है जिसका नाम अनहर उस्मान गनी बताया जा रहा।