भोपाल, तीन अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना योजना’ के तहत अक्टूबर महीने के लिए लाभार्थियों को वित्तीय सहायता राशि तय तारीख के पहले चार अक्टूबर को ही प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की अधिसूचना जल्द जारी होने की संभावना के मद्देनजर उन्हें यह घोषणा करनी पड़ी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए भाजपा सरकार की इस प्रमुख कल्याण योजना के तहत किस्त हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की जाती है, लेकिन इस महीने के लिए पैसा चार अक्टूबर (बुधवार) को अंतरित किया जाएगा।
योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक लाभार्थी को 1,250 रुपये प्रति माह प्रदान करती है।
चौहान ने भोपाल में महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना के तहत वित्तीय सहायता धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी।
चौहान ने कहा, ‘‘ मैं हर महीने की 10 तारीख को राशि अंतरित करता हूं, लेकिन मैं इसे कल (बुधवार) ही खातों में अंतरित करने जा रहा हूं क्योंकि चुनावों की घोषणा जल्द की जा सकती है और हम मतदान के समय (आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण) ऐसा नहीं कर सकते।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बुरहानपुर से लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि अंतरित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ चुनाव के दौरान एक महीना आएगा, मैं चुपचाप (उस महीने की) राशि भी लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित कर दूंगा।’’
चौहान ने पहले घोषणा की थी कि योजना के तहत मौजूदा 1,250 रुपये की वित्तीय सहायता को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं।
पिछले महीने की शुरुआत में मध्य प्रदेश यात्रा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि राज्य के लिए अंतिम मतदाता सूची पांच अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी।
भाषा दिमो संतोष
संतोष