MP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान, निवेशकों समेत विभागीय अधिकारियों और प्रदेशवासियों का जताया आभार

MP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान, निवेशकों समेत विभागीय अधिकारियों और प्रदेशवासियों का जताया आभार |

MP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान, निवेशकों समेत विभागीय अधिकारियों और प्रदेशवासियों का जताया आभार

CM Yadav congratulated Team India/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: March 5, 2025 / 09:10 am IST
Published Date: March 5, 2025 9:09 am IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम ने जीआईएस के लिए निवेशकों समेत भागीय अधिकारियों और प्रदेशवासियों का आभार जताया।
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सबके सहयोग से हम बेहतर स्थिति में पहुंचे हैं।
  • औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार, निवेश की प्रगति की निरंतर समीक्षा करेगी।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल से न केवल भारत बल्कि प्रदेश के छोटे से छोटे निवेशकों और प्रदेशवासियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने यूके, जर्मनी, जापान सहित सभी विदेशी मेहमानों, मंत्री गण, विभागीय अधिकारियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सबके सहयोग से हम बेहतर स्थिति में पहुंचे हैं।

read more: MP Latest News: 15 दिन में दूसरी बार कर्ज! इस बार मोहन सरकार ने​ लिया 6000 करोड़ रुपए का लोन 

जीआईएस में उद्योग विभाग में 12.02 लाख करोड़, नवकरणीय ऊर्जा में 5.72 लाख करोड़, खनन एवं खनिज में 3.22 लाख करोड़, शहरी विकास में 1.9 लाख करोड़, ऊर्जा विकास में 1.74 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ है। औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार, निवेश की प्रगति की निरंतर समीक्षा करेगी। मुख्यमंत्री स्तर से प्रत्येक दो माह में और मुख्य सचिव द्वारा प्रतिमाह समीक्षा की जाएगी।

 ⁠

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्री को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम के गान के साथ प्रारंभ हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मंत्रीगण ने भगवान रामलला की प्रतिमा भेंट कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल और उपलब्धि पूर्ण आयोजन के लिए उनका अभिनंदन किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years