Bhind Road Accident News: भिंड सड़क हादसे में 9 लोगों मौत पर सीएम मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

Bhind Road Accident News: भिंड सड़क हादसे में 9 लोगों मौत पर सीएम मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 01:37 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 01:37 PM IST

Bhind Road Accident News । Image Credit: MP DPR

HIGHLIGHTS
  • 9 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल
  • सीएम ने मुआवजे का ऐलान किया: मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख, गंभीर घायलों को ₹1 लाख
  • हादसा नेशनल हाईवे 719 पर जवाहरपुरा गांव के पास हुआ

भिण्ड: Bhind Road Accident News मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव को गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

Read More: Bhind Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक 

Bhind Road Accident News अपने सोशल मीडिया पर पोस्टकर सीएम मोहन ने कहा कि ‘भिंड जिले अंतर्गत जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है।’

Read More: Aaj Ka Mausam: सावधान.. आने वाले 2 दिन कहर बरपाएगा मौसम, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी 

मृतक के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान

वहीं मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भी ऐलान किया है। सीएम साय ने कहा कि ‘सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।’

Read More: Qatar Emir India Visit: भारत दौरे पर कतर के अमीर शेख तमीम, पीएम मोदी ने किया भव्य स्वागत, आज राष्ट्रपति मुर्मू के डिनर में होंगे शामिल 

मिली जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। सभी लोग जवाहरपुरा गांव में शादी से भवानीपुरा गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। लोडिंग वाहन में बैठे 9 लोगों की मौत हो गई। मृतक के परिजन शवों को रखकर प्रशासन को बुलाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

भिंड रोड एक्सीडेंट में कितने लोग मारे गए?

भिंड जिले में हुए सड़क हादसे में 9 लोग मारे गए हैं।

हादसे में घायल हुए लोगों को कहां भेजा गया?

हादसे में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।

हादसे के मृतकों के परिजनों को क्या मुआवजा दिया गया है?

मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

हादसा कहां हुआ था?

यह हादसा नेशनल हाईवे 719 पर जवाहरपुरा गांव के पास हुआ था।