आज MSME उद्यमी को सौग़ात देंगे CM शिवराज, 400 करोड़ की सहायता राशि करेंगे ट्रांसफर
आज MSME उद्यमी को सौग़ात देंगे CM शिवराज:CM Shivraj will transfer funds to the accounts of MSME entrepreneurs
Girl Student commits suicide
CM Shivraj will transfer funds to the accounts of MSME entrepreneurs : भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह आज MSME उद्यमी को सौगात देंगे। प्रदेश के 1450MSME उद्यमियों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। सीएम शिवराज ंिसंह 400 करोड़ की सहायता राशि ट्रांसफर करेंगे। औद्योगिक संगठन और उनके प्रतिनिधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। उद्योगों के विकास के लिए राशि ट्रांसफर की जा रही है। मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा भी शामिल होंगे। बता दूं कि सुबह 11ः45 बजे सीएम हाउस में वर्चुअली कार्यक्रम होगा।

Facebook



