Jabalpur paddy purchase fraud News
Jabalpur paddy purchase fraud News : जबलपुर। जबलपुर में धान खरीदी में हुई फर्जीवाड़े मामले में जिले के सात अधिकारियों के निलंबन के बाद अब एक बार फिर भोपाल से जांच दल जबलपुर आया है और यह प्रदेश स्तरीय जांच दल अब उन वेयर हाउसों की जांच करेगा जिनमे बिना उपार्जन अनुमति के धान की खरीदी करके स्टॉक कर लिया गया था। जबलपुर में पदभार संभालने के बाद नए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन वेयर हाउसों में वेयर हाउस संचालकों ने बिना अनुमति के धान की खरीदी करके स्टॉक किया था। अब उन वेयर हाउसों में भोपाल से आया जांच दल पूरी रिपोर्ट तैयार करेगा।
Jabalpur paddy purchase fraud News : भोपाल आया जांच दल 36 वेयर हाउसों में धान के वास्तविक किसान, गुणवत्ता और फर्जी सिकमीनामा के नाम पर फर्जी अनुबंधों की भी जांच करेगा। बता दें कि जबलपुर जिले में धान खरीदी में हुए फर्जीवाड़े में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं और इसी तरह किसानों के नाम पर फर्जी सिकमीनामा की बात भी सामने आई थी। इसे अनेक बिंदुओं पर अब भोपाल आई टीम जांच करेगी।
बता दें कि शुक्रवार को जबलपुर में धान खरीदी में हुई गड़बड़ी मामले में ब्लैक लिस्ट हुए वेयर हाउसों में रखी हुई किसानों की धान को खरीदने की मांग को लेकर आज भारतीय किसान संघ ने जिले की अनेक तहसीलों में धरना दे दिया और प्रशासन से कोई संतोषजनक जवाब ना मिलने के कारण धरना दिया था।