Jabalpur News : धान खरीदी में हुए फर्जीवाड़े पर कलेक्टर सख्त, भोपाल से पहुंचा जांच दल देगा रिपोर्ट, जानें पूरा मामला..

Jabalpur News: Collector strict on fraud in paddy procurement, investigation team reached from Bhopal will give report, know the whole matter

  •  
  • Publish Date - January 6, 2024 / 05:07 PM IST,
    Updated On - January 6, 2024 / 05:07 PM IST

Jabalpur paddy purchase fraud News

Jabalpur paddy purchase fraud News : जबलपुर। जबलपुर में धान खरीदी में हुई फर्जीवाड़े मामले में जिले के सात अधिकारियों के निलंबन के बाद अब एक बार फिर भोपाल से जांच दल जबलपुर आया है और यह प्रदेश स्तरीय जांच दल अब उन वेयर हाउसों की जांच करेगा जिनमे बिना उपार्जन अनुमति के धान की खरीदी करके स्टॉक कर लिया गया था। जबलपुर में पदभार संभालने के बाद नए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन वेयर हाउसों में वेयर हाउस संचालकों ने बिना अनुमति के धान की खरीदी करके स्टॉक किया था। अब उन वेयर हाउसों में भोपाल से आया जांच दल पूरी रिपोर्ट तैयार करेगा।

read more : TS Singhdeo Big Statement: ‘ईडी ने भूपेश बघेल का नाम पहले भी उजागर किया था…’ Mahadev betting app मामले में TS Singhdeo का बड़ा बयान

Jabalpur paddy purchase fraud News : भोपाल आया जांच दल 36 वेयर हाउसों में धान के वास्तविक किसान, गुणवत्ता और फर्जी सिकमीनामा के नाम पर फर्जी अनुबंधों की भी जांच करेगा। बता दें कि जबलपुर जिले में धान खरीदी में हुए फर्जीवाड़े में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं और इसी तरह किसानों के नाम पर फर्जी सिकमीनामा की बात भी सामने आई थी। इसे अनेक बिंदुओं पर अब भोपाल आई टीम जांच करेगी।

 

बता दें कि शुक्रवार को जबलपुर में धान खरीदी में हुई गड़बड़ी मामले में ब्लैक लिस्ट हुए वेयर हाउसों में रखी हुई किसानों की धान को खरीदने की मांग को लेकर आज भारतीय किसान संघ ने जिले की अनेक तहसीलों में धरना दे दिया और प्रशासन से कोई संतोषजनक जवाब ना मिलने के कारण धरना दिया था।

 

जबलपुर से धरम गौतम की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp