Reported By: Niharika sharma
,Encounter In Jammu-Kashmir
इंदौर : Indore Commissioner Transfer : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के संभागायुक्त को बदला गया है। आईपीएस दीपक सिंह को इंदौर का नया संभागायुक्त बनाया गया है। वहीं आईपीएस माल सिंह भयडिया को मध्यप्रदेश शासन में सचिव बनाया गया है।
Indore Commissioner Transfer : बता दें कि, पिछले दिनों हुए हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद कई मामलों में इंदौर संभागायुक्त रहे माल सिंह का नाम उछला था। इसके बाद से ही कहा जा रहा था की कभी भी इनका तबादला हो सकता है। इन कयासों पर विराम लगाते हुए माल सिंह का तबदला कर दिया गया है। उनकी जगह लंबे समय तक रहे हैं आईडीए के सीईओ रहे आईपीएस दीपक सिंह को इंदौर का नया संभागायुक्त बनाया गया है। आईपीएस दीपक सिंह छह साल पहले इंदौर के एडीएम रह चुके हैं।