Jabalpur News: संगठन को मज़बूत करने फिर मैदान में उतरी कांग्रेस, केंद्रीय पर्यवेक्षक ने ली जमीनी फीडबैक, जबलपुर से शुरू हुई कवायद

Jabalpur News: संगठन को मज़बूत करने फिर मैदान में उतरी कांग्रेस, केंद्रीय पर्यवेक्षक ने ली जमीनी फीडबैक, जबलपुर से शुरू हुई कवायद

Jabalpur News: संगठन को मज़बूत करने फिर मैदान में उतरी कांग्रेस, केंद्रीय पर्यवेक्षक ने ली जमीनी फीडबैक, जबलपुर से शुरू हुई कवायद

Jabalpur News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 27, 2025 / 09:53 pm IST
Published Date: June 27, 2025 9:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस का "संगठन सृजन" अभियान जबलपुर में 10 दिनों तक चला
  • केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि बहादुर ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया
  • ब्लॉक से लेकर जिला अध्यक्ष तक की नियुक्ति पर बनाई गई फीडबैक रिपोर्ट

जबलपुर: Jabalpur News कांग्रेस एक बार फिर जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मज़बूत करने की कोशिशों में जुट गई है। पार्टी ने “संगठन सृजन” नाम से एक विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत दिल्ली से भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक जमीनी नस को टटोलते हुए कार्यकर्ताओं का रिपोर्ट कार्ड शीर्ष नेतृत्व के सामने रखेंगे। जिसके बाद जिलों और ब्लॉकों में संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Read More: Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने प्रिंटेड मिनी ड्रेस में खूबसूरत वादियों के बीच से शेयर की तस्वीरें 

Jabalpur News जबलपुर में भी हरिद्वार से विधायक रवि बहादुर को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था। जिन्होंने जबलपुर जिले के सभी ग्रामीण चारों विधानसभाओं के ब्लॉक में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की संगठन को मजबूत बनाने ब्लॉक अध्यक्ष समेत जिला अध्यक्ष जैसे पदों की नियुक्ति को लेकर रिपोर्ट तैयार की।

 ⁠

Read More: ICC New Powerplay Rules: आईसीसी ने बदला टी-20 क्रिकेट का यह नियम.. जुलाई महीने से खेले जाने वाले मुकाबलों में होगा लागू, जानें आप भी..

करीब 10 दिनों तक जबलपुर ग्रामीण में संगठन सृजन कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि बहादुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इस संगठन सृजन अभियान के तहत हमने बड़े नेताओं और कांग्रेस की आखिरी पंक्ति के कार्यकर्ताओं के बीच को गैप बना हुआ, उसे खत्म करने का काम किया है और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के मार्गदर्शन पर गरीब, वंचित, शोषित दलितों की आवाज को कांग्रेस उठाने का काम करती रहेगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।