State President VD Sharma's statement
VD sharma on congress: भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पार्टी सहित दिग्विजय लिंह पर जमकर हमला बोला है। दिग्विजय सिंह के जिला जनपद और पंचायत के चुनाव डायरेक्ट कराने पर बोले कि कांग्रेस जब हारने लगती है तब ऐसी मांगें करती है। इसलिए पूरे देश से कांग्रेस का सफाया होता जा रहा है।
ये भी पढ़ें- नवनिर्वाचित सरपंच के घर हथियारबंद लुटेरों ने डाला डाका, लाखों का सामान लेकर हुए रफूचक्कर
VD sharma on congress: कांग्रेस पार्टी 9 अगस्त को जनजातीय दिवस मनाने जा रही है। इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि जनजातीय समाज की चिंता बीजेपी ने की है, और बिरसा मुंडा से इसकी शुरुआत हुई है। इसका उदाहरण है राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज बीजेपी ने ही एक आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया है।
ये भी पढ़ें- अब इन अभ्यारण्यों में भी गूजेंगी बाघों की दहाड़, वर्चस्व की लड़ाई में नहीं होगी बाघों की मौत
VD sharma on congress: कांग्रेस के धार्मिक आयोजनों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ दिखावा करती है क्योंकि उनके जींस में अंग्रेजों का खून है। कांग्रेस अगर धर्म की ओर जा रही है तो यह एक अच्छी बात है। यह हमारी जीत है पर कांग्रेस दिखावा करती है। केवल वोट की राजनीति के लिए धर्म की ओर जा रही है।