MP Governor's convoy video. image source: Anurag Dwary X
भोपाल: MP Governor’s convoy video, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के गुजर रहे काफिले के पास खड़े व्यक्ति की पिटाई करने वाले यातायात पुलिस के कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार को राज्य की राजधानी भोपाल के आनंद नगर इलाके में घटी। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें यातायात पुलिस कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा कथित तौर पर गुजरते वाहनों के पास खड़े एक व्यक्ति को धक्का देकर जमीन पर गिराते और उसपर लात-घूंसे बरसाते तथा थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है।
वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) संजय सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त मिलन जैन मामले की जांच कर रहे हैं।
दिक्कत इस VIP मानसिकता की है जब सायरन बजाकर सांय सांय निकल जाने की है भोपाल में राज्यपाल का काफिला था कितनी बेरहमी से शख्स को मारा गया,कल को कांस्टेबल निलंबित हो जाएगा इस आदमी को नशेड़ी बता दिया जाएगा और सच्चाई ऐसे ही सांय सांय हो जाएगी! @manishndtv @GargiRawat @DGP_MP pic.twitter.com/TODdqFZS2w
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 19, 2025
read more: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प में पांच पुलिसकर्मी घायल
read more: #SarkarOnIBC24: आचार संहिता से पहले साय सरकार ने दी सौगात। MSP की अंतर राशि का होगा भुगतान