Video: MP के राज्यपाल के काफिले के पास खड़े व्यक्ति की पिटाई करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

MP Governor's convoy video: मप्र के राज्यपाल के गुजर रहे काफिले के पास खड़े व्यक्ति की पिटाई करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 11:22 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 12:05 AM IST

MP Governor's convoy video. image source: Anurag Dwary X

भोपाल: MP Governor’s convoy video, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के गुजर रहे काफिले के पास खड़े व्यक्ति की पिटाई करने वाले यातायात पुलिस के कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार को राज्य की राजधानी भोपाल के आनंद नगर इलाके में घटी। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें यातायात पुलिस कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा कथित तौर पर गुजरते वाहनों के पास खड़े एक व्यक्ति को धक्का देकर जमीन पर गिराते और उसपर लात-घूंसे बरसाते तथा थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) संजय सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त मिलन जैन मामले की जांच कर रहे हैं।

read more: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प में पांच पुलिसकर्मी घायल

read more: #SarkarOnIBC24: आचार संहिता से पहले साय सरकार ने दी सौगात। MSP की अंतर राशि का होगा भुगतान

1. यह घटना कब और कहाँ हुई?

यह घटना शनिवार को भोपाल के आनंद नगर इलाके में हुई, जब राज्यपाल मंगुभाई पटेल का काफिला गुजर रहा था।

2. किसने इस घटना को अंजाम दिया?

यातायात पुलिस के कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा ने इस घटना को अंजाम दिया। वह व्यक्ति को धक्का देकर जमीन पर गिराते और उसे मारते हुए वीडियो में दिख रहे हैं।

3. क्या कार्रवाई की गई है?

घटना के वीडियो सामने आने के बाद, कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त मिलन जैन को सौंपी गई है।

4. इस घटना का वीडियो कैसे सामने आया?

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कांस्टेबल का व्यवहार स्पष्ट रूप से दिख रहा था। इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई।

5. आगे की प्रक्रिया क्या है?

पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।