राजधानी में बड़े आयोजनों पर लगी रोक, कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के बीच बरती गई सख्ती

चलते प्रदेश में कोरोना के तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। वहीं कोरोना के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन पर पूरा जोर दे रही है।

  •  
  • Publish Date - December 26, 2021 / 07:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नए मामले फिर बढ़ रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश में कोरोना के तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। वहीं कोरोना के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन पर पूरा जोर दे रही है।

यह भी पढ़ें:  हाथों में तीर कमान लेकर आकांक्षा छात्रावास की छात्राओं और आदिवासियों के साथ थिरके सीएम शिवराज

इसके साथ ही राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाने के साथ ही राजधानी में बड़े आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मॉल,सुपर स्टोर,मार्ट में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बगैर एंट्री नहीं दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:  पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम शिवराज ने इंदौर को दी करोड़ों की सौगात

सिर्फ दोनों डोज वालों को ही एंट्री मिलेगी। बता दें कि राज्य सरकार लगातार विदेश से आने वालों की कोरोना जांच कर विशेष निगरानी कर रही है। वहीं शिवराज सरकार लगातार कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर रही है।

यह भी पढ़ें:  हाथों में तीर कमान लेकर आकांक्षा छात्रावास की छात्राओं और आदिवासियों के साथ थिरके सीएम शिवराज