भ्रष्टाचार मिटाने के वादे के साथ बनी महापौर, शपथ के अगले ही दिन 85 लाख की गड़बड़ी मामले में मिला नोटिस, जानें पूरा मामला
भ्रष्टाचार मिटाने के वादे के साथ बनी महापौर : Corruption case against Bhopal mayor Malti rai, Read full news
भोपालः Corruption case against Bhopal mayor भोपाल का मेयर बनते ही मालती राय के खिलाफ लोकायुक्त जांच की फाइल ओपन हो गई है। 15 साल पहले सड़क निर्माण में BJP के तत्कालीन उनचालीस पार्षदों को कॉन्ट्रैक्टर को 85 लाख रुपए अधिक भुगतान के मामले में दोषी पाया गया था। उस समय मालती राय भी पार्षद थीं।
Read more : क्लीनिक में महिला के साथ डॉक्टर कर रहे थे ये काम, तभी आ पहुंची पुलिस, फिर…
Corruption case against Bhopal mayor भोपाल नगर निगम के सड़क निर्माण में अधिक भुगतान को लेकर लोकायुक्त जांच का जिन्न फिर बाहर आ गया है। एमपी नगर में सीमेंट-कॉन्क्रीट रोड निर्माण में तत्कालीन 39 BJP पार्षदों को ठेकेदार को 85 लाख रुपए के ज्यादा भुगतान मामले में दोषी पाया गया था। उस समय मालती राय भी पार्षद थीं। अब वो मेयर हैं। मालती राय को नोटिस शपथ के अगले दिन मिला। नोटिस मिलने पर कांग्रेस महापौर को हटाने की मांग कर रही है।
वहीं, बीजेपी का आरोप है उस समय कांग्रेस के ही मेयर और सभापति थे। लिहाजा कांग्रेस फिजूल में मामले को तूल दे रही है। तत्कालीन लोकायुक्त रिपुसूदन दयाल ने इन पार्षदों को अयोग्य घोषित करने और 85 लाख रुपए की वसूली की सिफारिश के साथ मामला संभागायुक्त को भेजा था। तब से कई संभागायुक्त बदल गए। लेकिन मामला नहीं सुलझा।

Facebook



