सैकड़ों शिक्षकों ने आक्रोशित होकर निकाली मौन रैली, महिला प्राचार्य को जिंदा जलाने वाला सिरफिरा छात्र गिरफ्तार

Crazy student who burnt the principal alive arrested प्राचार्य संघ के आव्हान पर 300 शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मौन रैली निकाली।

सैकड़ों शिक्षकों ने आक्रोशित होकर निकाली मौन रैली, महिला प्राचार्य को जिंदा जलाने वाला सिरफिरा छात्र गिरफ्तार

Crazy student who burnt the principal

Modified Date: February 22, 2023 / 03:27 pm IST
Published Date: February 22, 2023 2:50 pm IST

Crazy student who burnt the principal: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा को पूर्व छात्र द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। बुधवार को अशासकीय महाविद्यालयीन प्राचार्य संघ के आव्हान पर 300 शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मौन रैली निकाली।

Read more: Abul Kalam Azad Death Anniversary: देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की आज 65वीं पुण्यतिथि, जानें उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य 

रैली गाँधी हॉल से शुरू होकर रीगल चौराहे स्थित गाँधी की प्रतिमा पर पहुंचकर समाप्त हुई।

 ⁠

शिक्षकों ने दर्ज कराया विरोध

मौन रैली के माध्यम से शिक्षकों ने अपना विरोध दर्ज़ किया। इस दौरान प्राचार्य के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसकी प्रार्थना की। सभी शिक्षकों ने मांग की है कि छात्र पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसे कोई और इस तरह से कृत्य करने के बारे में विचार भी ना कर सके।

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

Crazy student who burnt the principal: बता दें कि सिमरोल स्थित बीएम कॉलेज की महिला प्राचार्य विमुक्ता शर्मा पर सोमवार को उसी कॉलेज के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने जानलेवा हमला करते हुए पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया था।

Read more: चुनाव नजदीक आते ही बदला सरकार का मूड, फिर शुरू हुई इस शहर को नए जगह पर बसाने की कवायद 

फिलहाल प्राचार्य की हालत गंभीर बनी हुई है। वे निजी अस्पताल में उपचाररत हैं वहीं आरोपी छात्र को सिमरोल थाना पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में