Damoh Fake Doctor News: दमोह के फर्जी डॉक्टर मामले पर कांग्रेस का तीखा हमला.. भाजपा IT सेल पर सुप्रिया श्रीनेत ने लगाए गंभीर आरोप, सुनें

इस गंभीर मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट होने की उम्मीद है।

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 08:58 AM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 08:58 AM IST

Damoh Hospital Fake Cardiologist Case || Image- Supriya Srinet Twitter

HIGHLIGHTS
  • फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट से इलाज, सात मरीजों की मौत।
  • आरोपी नरेंद्र यादव ब्रिटिश डॉक्टर बनकर कर रहा था इलाज।
  • NHRC टीम 7-9 अप्रैल को दमोह में जांच करेगी।

Damoh Hospital Fake Cardiologist Case: दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित एक मिशनरी अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा मरीजों का इलाज किए जाने और इससे कई लोगों की मौत के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है।

Read More: #Sarkaronibc24: बीजेपी ने मनाया 46वां स्थापना दिवस, आखिर इन 45 सालों में क्या कुछ बदला? देखें रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “ट्विटर पर एक शख्स प्रोफेसर एन. जॉन कैम के नाम से खुद को ब्रिटेन का डॉक्टर बताता था, लेकिन वास्तव में उसका नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह व्यक्ति ब्रिटिश डॉक्टर बनकर भोले-भाले मरीजों का इलाज करता रहा।

Damoh Hospital Fake Cardiologist Case: गौरतलब है कि दमोह के एक मिशनरी अस्पताल में फर्जी डॉक्टर द्वारा की गई सर्जरी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को भी की गई है।

अब 7 से 9 अप्रैल के बीच NHRC की टीम दमोह में कैंप लगाकर इस पूरे मामले की जांच करेगी। इससे पहले, दमोह के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी एक वीडियो शेयर कर यह आरोप लगाया कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है, खासकर मिशनरी संस्थान से जुड़े कुछ पदाधिकारियों को।

Read Also: Maa Sharda Lok In Maihar: सीएम डॉ मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, महाकाल लोक की तर्ज पर मैहर में होगा मां शारदा लोक का निर्माण

Damoh Hospital Fake Cardiologist Case: इस गंभीर मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट होने की उम्मीद है।

1. दमोह अस्पताल फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट मामला क्या है?

यह मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक मिशनरी अस्पताल में सामने आया, जहाँ एक फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट "एन. जॉन कैम" के नाम से इलाज कर रहा था, जबकि उसका असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है।

2. इस फर्जी डॉक्टर की वजह से क्या नुकसान हुआ है?

अब तक इस फर्जी डॉक्टर की वजह से कम से कम 7 मरीजों की मौत हो चुकी है।

3. यह मामला कैसे सामने आया?

सोशल मीडिया और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा इस शख्स की असलियत उजागर करने के बाद यह मामला सामने आया और तूल पकड़ा।