Reported By: Jitendra Kumar Goutam
,Damoh News
दमोह।Damoh News: मध्यप्रदेश के दमोह के जिला अस्पताल का एक और नया मामला आया सामने आया है जहां अस्पताल में भर्ती प्रसूता के परिजनों के साथ अस्पताल के वार्ड बॉय और गार्ड ने गाली-गालौच करते हुए उनके साथ अभद्रता कर मारपीट कर दी। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया। जिसके बाद घटना से आहत परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग कायम कर जांच की बात कही।
Damoh News: बता दें कि दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती को 4 घंटे तक इलाज न मिलने से परिजनों ने हंगामा किया था। इसके बाद अस्पताल के वार्ड बॉय और गार्ड ने परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने देर रात कोतवाली थाना पहुंचक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी।