Damoh News: शिक्षक की हैवानियत वायरल! छात्र को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर सरेआम निकाला जुलूस, CCTV फुटेज आया समाने

Damoh News: शिक्षक की हैवानियत वायरल! छात्र को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर सरेआम निकाला जुलूस, CCTV फुटेज आया समाने

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 09:07 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 09:08 PM IST

Damoh News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शिक्षक बना दरिंदा,
  • स्कूल छात्र की सड़क पर पिटाई,
  • बेइज्जती का निकाला जुलूस,

दमोह: Damoh News:  प्रदेश में जहां सरकार बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा करती है, वहीं दमोह ज़िले का पटेरा क्षेत्र इन दावों की हकीकत को उजागर कर रहा है। महज़ एक महीने में दूसरी बार सामने आई मासूम बच्चों की सरेआम पिटाई की घटना ने पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More : सरपंच पति ने रची उपसरपंच की हत्या की साजिश, इस चीज की वजह से मारकर महानदी में फेंका, अब 9 आरोपी सलखो के पीछे

Damoh News:  ताज़ा मामला पटेरा कस्बे का है जहाँ संकुल में पदस्थ शिक्षक नवेंद्र अठया ने एक छात्र को बीच हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। यही नहीं शिक्षक ने छात्र की पिटाई करते हुए उसका जुलूस तक निकाल दिया। पूरी घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित छात्र बृजलाल पात ने आज कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान शिकायत दर्ज कराई।

Read More : झाड़-फूंक के बहाने युवती से दरिंदगी, राजधानी ले जाकर भभूत खिलाया…फिर जो किया वो रूह कंपा देगा

Damoh News:  उसने बताया कि अचानक पेट दर्द होने के कारण वह स्कूल से घर जा रहा था तभी शिक्षक पीछे-पीछे आकर मारपीट करने लगे और बेइज़्ज़त करते हुए हाईवे पर घुमाया। गौरतलब है कि जिन शिक्षकों पर बच्चों को संस्कार और शिक्षा देने की ज़िम्मेदारी है, वही खुलेआम हिंसा पर उतर आए हैं। यह न केवल बच्चों के शारीरिक अधिकारों का हनन है बल्कि उनकी मानसिक सुरक्षा पर भी गहरी चोट है।

"पटेरा शिक्षक छात्र पिटाई" का वीडियो कहाँ वायरल हुआ?

उत्तर: यह वीडियो हाईवे पर लगे CCTV कैमरों से रिकॉर्ड हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस "पटेरा शिक्षक छात्र पिटाई" मामले में पीड़ित छात्र ने क्या कदम उठाया?

पीड़ित छात्र बृजलाल पात ने दमोह कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

"पटेरा शिक्षक छात्र पिटाई" की घटना कब और कहाँ हुई?

उत्तर: यह घटना दमोह जिले के पटेरा कस्बे में हाईवे पर हुई, जब छात्र पेट दर्द की वजह से स्कूल से घर जा रहा था।

क्या इस घटना में पुलिस ने कोई कार्रवाई की है?

उत्तर: फिलहाल पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि एक महीने में यह दूसरी ऐसी घटना है।

"पटेरा शिक्षक छात्र पिटाई" का मुख्य आरोपी कौन है?

उत्तर: घटना में आरोपी शिक्षक का नाम नवेंद्र अठया बताया गया है, जो संकुल शिक्षक के पद पर पदस्थ है।