Sharabi Doctor Video : शराब के नशे में ऐसी हरकत कर रहा था डॉक्टर, वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन मौन
Damoh drunk doctor video viral: देर रात दमोह जिला अस्पताल मे पदस्य एक डॉक्टर का शराब के नशे मे मदहोश होकर उत्पात मचाया जा रहा है।
Sharabi Doctor Video
Damoh drunk doctor video viral : दमोह। दमोह मे धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर का कारनामा उजागर हुआ है। जिसमे देर रात दमोह जिला अस्पताल मे पदस्य एक डॉक्टर का शराब के नशे मे मदहोस होकर उत्पात मचाया जा रहा है। वही इस घटना का वीडियो मोके पर मौजूद लोगो ने वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो जमकर सुर्खिया बटोर रहा है।
Damoh drunk doctor video viral : जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है। जहां जिला अस्पताल के एम सी एच वार्ड मे पदस्य डॉक्टर सचिन अहिरवाल ने शराब के नशे मे धुत होकर जमकर उत्पात मचाया गया। वहीं मोके पर जिला अस्पताल मे मौजूद मरीजो के परिजनों के द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जो अब खूब सुर्खिया बटोर रहा है। वहरहाल डॉक्टर की इस घटना के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है।

Facebook



