Rath Yatra Festival Special Train/Image Credit: IBC24 File/Meta AI
Rath Yatra Festival Special Train: बिलासपुर। रथ यात्रा पर छत्तीसगढ़ से पुरी जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि, 27 जून को रथ यात्रा है। इस समय भारी संख्या में भक्त पुरी पहुंचेंगे। ऐसे में रेलवे अपने यात्रियों को रथयात्रा स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। गोंदिया- खुर्दारोड- गोंदिया रथयात्रा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।
मिली जानकरी के मुताबिक, रथयात्रा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा 5 फेरे के लिए यात्रियों को मिलेगी। गोंदिया-खुर्दारोड के बीच 26, 28, 30 जून व 2 और 5 जुलाई को परिचालन होगा, तो वहीं खुर्दारोड-गोंदिया के बीच 28, 29, जून फिर 1, 3 और 7 जुलाई को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
Rath Yatra Festival Special Train: इसके अलावा SECR द्वारा गोंदिया से कटक और वापसी के लिए TOD (Train on Demand) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 08893/08894 नंबर से चलेगी और कुल 10 फेरो में यात्रियों को रथयात्रा दर्शन के लिए सुविधा देगी।