Theft In Temple
अरूण मिश्रा, दतिया:
Theft In Temple: मध्यप्रदेश के दतिया में अज्ञात चोर हिंदू मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। एक के बाद एक मंदिर को टारगेट किया जा रहा है। चोर उन मंदिरों को टारगेट कर रहे हैं जो शहर से दूर हैं और प्रसिद्ध हैं। बीते कुछ दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने रामलला मंदिर को अपना निशाना बनाया था तो वहीं कुछ अज्ञात चोरों ने बुंदेला बाबा के मंदिर की दानपेटी चुरा ली थी। आज कुछ चोरों ने प्रसिद्ध मोहना हनुमान मंदिर के ताले काटकर मंदिर से कुछ पैसे निकालकर ले गए । यहां सबसे बड़ी बात यह है कि जिन मंदिरों में यह चोर वारदात कर रहे हैं यह सभी मंदिर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आते हैं।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
Theft In Temple: मंदिरों के पुजारी शिकायत तो करते हैं पर पुलिस आवेदन लेकर मामले को साधकर वारदात छिपा देते हैं और चोरों के मंसूबे बढ़ जाते हैं। पुजारियों के सामने रोने के अलावा कोई दूसरा साधन भी नहीं होता। इस बात के लिए शहर के लोग दबी जुबान सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमकर चल रहे जुए में हारे हुए जुआरियों पर इल्जाम लगा रहे हैं। बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तमाम जगह जुआ खिलाया जा रहा है। हालांंकि यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।