4 Naxalites Arrested In Bijapur
Major accident occurred due to strong storm: दतिया। मध्य प्रदेश के मौसम में बारिश-आंधी का मिजाज बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में गुना रतलाम और दतिया समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। वहीं आज मंगलवार को भी 12 जिलों में बारिश, आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल रही है। वहीं दतिया जिले की बात करें तो यहां तेज आंधी के चलते एक बड़ा हादसा हो गया।
Major accident occurred due to strong storm: दरअसल, दतिया जिले में तेज बारिश और आंधी की वजह से लोहे का चादर उड़कर महिला के गर्दन में लगी और उस महिला बुरी तरह से घायल हो गई है और अभी गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि लोहे के चादर से महिला के गर्दन में गंभीर चोट आई है। वहीं अंधड़ हवा से बाइक सवारों पर पेड़ गिरने से दो घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है।