Indergarh Sheetla Mata Rath Yatra: 84 साल में पहली बार निकाली गई शीतला माई की रथयात्रा, दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

Indergarh Sheetla Mata Rath Yatra 84 साल में पहली बार निकाली गई शीतला माई की रथयात्रा, नगरवासियों के लिए है विशेष आस्था का केंद्र

  •  
  • Publish Date - July 8, 2023 / 12:05 PM IST,
    Updated On - July 8, 2023 / 12:07 PM IST

दतिया। इंदरगढ़ नगर की प्रसिद्ध देवी शीतला माता का आज प्राकट्य उत्सव है। आज से ठीक 84 वर्ष पहले माता ने एक मुस्लिम दंपत्ति को स्वप्न देकर बताया कि नगर के बीच में जो खाई है, उस खाई में मेरा विग्रह है तो वहां से मुझे निकालो। और जन कल्याण के लिए मेरी स्थापना कराओ। मुस्लिम दंपत्ति ने यह कहानी नगर के प्रबुद्ध जनों सहित दतिया के तत्कालीन महाराज गोविंद सिंह जू देव को बताई। शीतल पानी से निकलने के कारण माता की पाषाण प्रतिमा को शीतला माता कहा गया। तभी से पूरा नगर माता शीतला के प्रति अटूट भरोसा, आस्था एवं श्रद्धा रखता है। आजम अली के पुत्र और परिजन आज भी माता शीतला से पूरी आस्था और श्रद्धा रखते हैं और पूजन करते हैं।

Read More: बड़ा हादसा.. शहर के इस इलाके में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, ननि पर लगा आरोप

राजा की मौजूदगी में सभी ने खाई में खुदाई शुरू की तो कुछ ही फीट गहराई में मां शीतला का विग्रह प्राप्त हुआ। मां शीतला के विग्रह को दतिया के तत्कालीन महाराज गोविंद सिंह के समक्ष प्राकट्य स्थल के समीप ही एक पेपर के पेड़ के नीचे चबूतरा बनाकर स्थापित कर दिया गया। राजा ने किले के अंदर एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया और मां शीतला को मंदिर में ले जाने के लिए राजा जहां विग्रह रखा गया था। वहां शास्त्रों के ज्ञाता ब्राह्मणों के साथ पहुंचे, लेकिन जब राजा ने उस विग्रह को उठाना चाहा तो बड़ा ही चमत्कार हो गया, मां शीतला की प्रतिमा वहां से हिली भी नहीं । तमाम लोगों ने मां शीतला के विग्रह को उठाने का प्रयास किया, लेकिन जब देवी नहीं उठीं तब दतिया के राजा गोविंद सिंह ने उसी जगह एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया।

Read More: एक बार फिर बंद हुआ लिंक रोड स्थित पेट्रोल पंप, जानिए वजह 

प्राकट्योत्सव पर बड़े ही धूमधाम से मां शीतला की रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में हजारों नगरवासी एवं माता के भक्त शामिल हुए। माता शीतला ने रथ में सवार होकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए नगर वासियों को आशीर्वाद दिया। इस यात्रा में कौमी एकता की मिशाल देखने को मिली। यात्रा के दौरान माता के दरबार में पूरी रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। दतिया जिले के कस्बा इंदरगढ़ में विराजमान प्रसिद्ध शीतला माता का प्रकोटोत्सव पर माता की पहली बार रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। रथ यात्रा माता शीतला के प्रांगण से होती हुई गायत्री मंदिर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना के बाद दतिया रोड, ग्वालियर चौराहा, मेन बाजार भांडेर तिराह, सेवडा रोड से बाबडी सरकार हनुमान मंदिर पहुंची।

Read More: जिले के सभी ​स्कूलों को बंद करने का आदेश, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला 

मठ के महंत गणेश महाराज ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कराया। इस के बाद वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर रथ यात्रा का समापन हुआ। नगर के शीतला माता के भक्तों ने कई जगह स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण करते हुए जलपान कराया एवं पुष्प वर्षा कर जगह-जगह रथ यात्रा एवं अपनी आराध्य देवी की रथयात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक एवं दतिया राज परिवार के मुखिया कुंवर घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया , आम आदमी के वरिष्ठ नेता संजय दुबे सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। स्थानीय सुरक्षा बल प्रशासन एवं हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। IBC24 से अरुण मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें