Bilaspur Building Collapse: बड़ा हादसा.. शहर के इस इलाके में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, ननि पर लगा आरोप

Building Collapsed In Bilaspur बड़ा हादसा.. शहर के इस इलाके में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, ननि पर लगा आरोप

  •  
  • Publish Date - July 8, 2023 / 11:18 AM IST,
    Updated On - July 8, 2023 / 11:20 AM IST

Three storey building collapsed near Mangala Chowk in Bilaspur

बिलासपुर। शहर के मंगला चौक के पास एक बड़ा हादसा हुआ है । आज सुबह 7 बजे के आसपास एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गया और देखते ही देखते पूरी की पूरी बिल्डिंग जमींदोज़ हो गया । बिल्डिंग में मेडिकल स्टोर और एक ज्वेलरी शॉप संचालित हो रहा था । गनीमत की बात यह है कि बिल्डिंग में कोई था नहीं।

Read More: पहले की हत्या फिर उसी के फॉर्म हाउस में गड़ाया शव, 21 जून से लापता था किसान, ऐसे हुआ खुलासा

बता दें कि बिल्डिंग के ठीक नीचे नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि निगम के द्वारा लापरवाही पूर्वक निर्माण किया जा रहा है जिसका आज बड़ा खामियाजा एक घर गिरने के रूप में मिला है । लोगों का कहना है कि नाला निर्माण के कारण ही घर का बेस कमजोर हुआ है, जिस कारण से आज एक बड़ी घटना घटी है।

Read More: एक बार फिर बंद हुआ लिंक रोड स्थित पेट्रोल पंप, जानिए वजह 

दुकान मालिक विशाल गुप्ता ने बताया कि लापरवाही पूर्वक नाला खुदाई की जानकारी अधिकारियों को उन्होंने दी थी लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया । आपको बता दें कि बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग स्थित मंगला चौक एक बेहद ही गहमागहमी वाला क्षेत्र है । यहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है। IBC24 से विशाल कुमार झा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें