Reported By: Devesh Chaturvedi
,Bhind Daughter Murder. Image Source- IBC24
भिंड: Bhind Daughter Murder: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के खेरिया थापक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी पिता का कहना है कि बेटी के प्रेमी के साथ भाग जाने से समाज में बदनामी हो रही थी। इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को आरोपी मुन्नेश धानुक ने अपनी बेटी निधि धानुक को बहला-फुसलाकर गांव ले आया। रात के समय वह उसे गांव के बाहर सरसों के खेत में ले गया, जहां कट्टे से उसके सीने में गोली मार दी। घटना की सूचना निधि की मां पूजा ने पुलिस को दी। बुधवार सुबह पुलिस ने खेत से युवती का शव बरामद किया। पुलिस ने आरोपी पिता मुन्नेश को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
Bhind Daughter Murder: जानकारी के मुताबिक खेरिया थापक गांव निवासी निधि धानुक की शादी 11 दिसंबर को ग्वालियर के गुड़ागुडी का नाका निवासी देवू धानुक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद 28 दिसंबर को वह अपने पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाड़ा गई थी। वहां शॉपिंग के दौरान पति के पानी लेने जाने पर वह अचानक गायब हो गई। इसके बाद ससुराल और मायके पक्ष ने उसकी तलाश शुरू की। फिलहाल मृतिका के शव को पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए मेहगांव अस्पताल ले जाया गया है।
Bhind Daughter Murder: मेहगांव एसडीओपी संजय कोच्छा ने बताया कि आरोपी पिता मुन्नेश धानुक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और वारदात में प्रयुक्त हथियार की तलाश की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है और सभी पहलुओं की पड़ताल के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।